सेलेब्रिटी कपल गौहर खान और आवेज दरबार ने आज एक दूसरे से शादी कर ली है. शादी समारोह को बेहद ही ग्रैंड अंदाज में आयोजित किया गया जहां ये कपल अपने बेहद खूबसूरत स्टाइल में नजर आए. ट्रेडिशनल अवतार में गौहर और आवेज ने भी सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. आज शाम को इनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है जिसमें मनोरंजन जगत के कई मशहूर सेलिब्रिटीज इन्हें बधाई देने पहुंचे हैं. गौहर और जैद की रिसेप्शन पार्टी की फोटोज मीडिया में देखने को मिली है जहां ये बेहद शानदार अंदाज में सजेधजे नजर आ रहे हैं. रिसेप्शन में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, गौतम रोड़े, उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए.
#Gauharzaidreception #Sanjayleelabhansali