यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

Patrika 2020-12-25

Views 11

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
#yuth congress #Pradesh adhyaksh #bhajpa par nishana
कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्वी जोन के यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे आज महोबा पहुंचे करीब 6 वर्षों बाद किसी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के महोबा पहुंचने पर कांग्रेसियों ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर महोबा जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।बुंदेलखंड में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यूथ कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के महोबा पहुंचने पर कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है । उन्होंने आशा विश्वास के साथ कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता यूपी में आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव और हाल ही में संपन्न होने वाले ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे कांग्रेस पार्टी का जनाधार एक बार फिर वापस लाने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है! इस दौरान इनके द्वारा बीजेपी पर किसान, नौजवान, मजदूर की अनदेखी करने का आरोप लगाया है! वहीँ कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर को सभी विधानसभाओं में तीन दिन पैदल मार्च का कार्यक्रम होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS