गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हो गया है. निकाह की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके अलावा दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जो निकाह से पहले का है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि गौहर, जैद का मेकअप कर रही हैं |
#GauaharKhanNikah #GauaharKhanZaidDarbarWedding