होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में अपने प्रमुख मॉडल होंडा सिविक सेडान और सीआर-वी एसयूवी को बंद कर देगी। जानकारी के अनुसार ऐसा इसिलिए क्योंकि होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में वाहन उत्पादन को समाप्त कर दिया है और राजस्थान के अलवर जिले में होंडा टपुकरा प्लांट में पूरा उत्पादन शिफ्ट कर दिया है।