The agitation of farmers in Delhi continues against the new agricultural laws. Meanwhile, today Congress President Rahul Gandhi will march in favor of farmers from Vijay Chowk to Rashtrapati Bhavan at 10.45 am. During this time Rahul Gandhi will be joined by other Congress leaders and MPs. After March, Rahul and other senior Congress leaders will meet President Ram Nath Kovind and hand over a memorandum of 2 crore signatures to him. There will be a request to repeal the Central Agricultural Laws.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के पक्ष में 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेता और सांसद भी शामिल होंगे। मार्च के बाद राहुल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उन्हें 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौपेंगे. इसमें केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया जाएगा.
#FarmersProtest #RahulGandhi