प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को यूपी के किसानों से संवाद करेंगे. इसकी तैयारियां BJP गोरखपुर क्षेत्र की तरफ से भी की गईं हैं. गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों में 300 स्थानों पर किसान सम्मेलन होगा. हर जगह प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए प्रधानमंत्री के संवाद का सजीव प्रसारण किया जाएगा.
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisandiwas #BJP #Narendrasinghtomar #CMYogi