देश और खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण बीमारियों के साथ-साथ असमय मौत के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. लांसेट प्लैनेटरी हेल्थ पत्रिका में मंगलवार को प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि वायु प्रदूषण के कारण राज्य स्तर पर जीडीपी का सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश को झेलना पड़ा है, जबकि हवा में प्रदूषण के चलते अब तक 17 लाख भारतीय अपनी जान गवां बैठे हैं.
#Airpollution #LancetPlanetaryHealthmagazine #Dethsfrompolltion