Ration cards may get cancelled after three months if it has not been used to avail food grains and other food items under the new 'One Nation, One Ration Card' system. This claim is fake, ‘PIB Fact Check’ clarified that the Centre has not issued any such guidelines.
तीन महीने तक राशन नहीं लिया तो राशन कार्ड होगा रद्द. अगर ऐसी कोई खबर आपने कहीं देखी है तो परेशान ना हों. क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें इस तरह की जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे बिहार, मध्यप्रदेश ने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हर जिले से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
#RationCard #FactCheck #PIBFactCheck #OneindiaHindi