अब एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को मिलेगी मदद
#mahilao ko #Ek hi chhat ke niche #har madad
मथुरा यूपी के दस बड़े शहरों के बाद अब लगभग हर जिले में हिंसा या अन्य किसी मामले में पीड़ित महिलाओं को अब एक ही छत के नीचे हर संम्भव मदद मिल सकेगी। इसी के तहत केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत कान्हा की नगरी वृंदावन में भी वन स्टॉप सेंटर बनने जा रहा है। 48 लाख की लागत से बन रहे इस सेंटर में एक ही छत के नीचे महिलाओं को हर प्रकार की सहायता मिल सकेगी। यहां महिलाओं को कानूनी सलाह के साथ ही सोशल काउंसलर, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, शॉर्ट स्टे होम, प्रशिक्षण कक्ष आदि की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि केंद्र सरकार की योजना के तहत वृंदावन स्थित केशवधाम पीएचसी पर एक वन स्टॉप सेंटर बनने जा रहा है। इस सेंटर का उद्देश्य एक ही छत के नीचे किसी हिंसा की शिकार या पीड़ित महिला को हर संभव मदद कर उसका सहयोग करना है। इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि 48 लाख की लागत से इस सेंटर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज,पीलीभीत, गाजियाबाद और आगरा सहित 10 अन्य शहरों में वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं और बेहतर काम कर रहे हैं और अब मथुरा के वृंदावन में भी यह सेंटर बनने जा रहा है जहां एक ही छत के नीचे महिला संबंधी मामलों की सुनवाई होगी और उन्हें सहायता भी मुहैया कराई जाएगी।