Sister Abhaya gets justice after 28 years. The court has sentenced the pastors and nuns guilty ofmurder to life imprisonment. On Tuesday, the court convicted Father Thomas Kottur and nun Sister Sefi in this case for the murderof Sister Abhaya. The court verdict has come after 28 years in this incident in 1992 at a convent in Kottayam, Kerala.
28 साल बाद सिस्टर अभया को इंसाफ मिल गया है. कोर्ट ने हत्या के दोषी पादरी और नन को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मंगलवार को कोर्ट ने इस मामले में फादर थॉमस कोट्टूर और नन सिस्टर सेफी को सिस्टर अभया की हत्या का दोषी ठहराया था. केरल के कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में साल 1992 में हुई इस घटना में 28 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है.
#SisterAbhayaCase #KeralaCourt #oneindiahindi