नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये ज़्यादा उम्र के लोगों की बीमारी पाई गई है. अभी तक जो सुबूत मिले हैं उसके आधार पर बच्चों को वैक्सीन देने का कोई कारण नहीं है. वैसे भी अभी तक जो ट्रायल हुए हैं वह 18 वर्ष से ऊपर के लोगों पर हुए हैं
NITI Aayog member Dr. VK Paul said that this disease has been found in older people. There is no reason to vaccinate children on the basis of evidence that has been received so far. Anyway, the trials conducted so far have been on people above 18 years of age.
#Coronavirus