'पॉन्ड मैन': एक ऐसा चरवाह जिसने भेड़ बेचकर बना डाले 16 तालाब, आज पूरा देश कर रहा सलाम

Navjivan 2020-12-23

Views 0

कर्नाटक के एक छोटे से गांव में रहने वाले 72 साल के चरवाहे कलमाने पिछले कई सालों से अपने क्षेत्र में तालाबों के निर्माण में लगे हुए हैं और चार दशक में वे अपने दम पर 16 तालाबों का निर्माण भी कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने अपने और अपने बेटे के लगभग 10 लाख रूपए खर्च कर दिए हैं। उन्होंने ये पैसा अपनी कई भेड़ों को बेचकर भी इकट्ठा किया है।

#Pond_Man #पॉन्ड_मैन #कलमने_कामेगैड़ा

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS