भारतीय रसोई में घी का इस्तेमाल आम है। आयुर्वेद के अनुसार, यह अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, यह पूरे शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है और पोषण भी देता है। आजकल बाज़ार से घी खरीदते वक़्त मन में यह शंका रहती है कि खरीदा हुआ घी शुद्ध है या फिर उसमें किसी तरह की मिलावट की गई है। मिलावटी घी खरीदने से पैसों के साथ-साथ सेहत का भी नुकसान होता है। मार्केट में जिन कंपनियों का घी मिलता है, वो यह दावा करती हैं कि उनका प्रोडक्ट सौ फीसदी शुद्ध है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इनमें कई तरह की मिलावट की जाती है। ऐसे घी के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियां होने का भी डर रहता है। आप चाहें तो घी में मिलावट का पता कुछ आसान तरीकों से लगा सकते हैं। हम आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही आसान टिप्स..
#GheeMeMilawatKiPehchaanKaiseKare