विश्व के सबसे बड़े और सघन आबादी वाले शहरों में से एक और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2050 तक डूबने का खतरा मंडरा रहा है. बढ़ते समुद्री जलस्तर के प्रभाव पर एक स्टडी में यह तथ्य सामने आया है. इसमें कहा गया है कि भारत और अन्य एशियाई देश (बांग्लादेश और इंडोनेशिया) में प्रोजेक्टेड हाई टाइड लाइन (जहां तक उच्च ज्वार पहुंच सकता है) के नीचे रहने वाली आबादी में इस सदी के अंत तक पांच से दस गुना वृद्धि देखी जा सकती है. मंगलवार को नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में भविष्य में जलस्तर में होने वाली वृद्धि के साथ ही विश्व के बड़े हिस्सों में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि के मौजूदा अनुमान को दर्शाया गया है.
#Mumbai #Sealevelinmumbai #