India vs Australia 2nd Test : Mike Hussey Backs Prithvi Shaw for MCG Test| वनइंडिया हिंदी

Views 57

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी का समर्थन मिला है. पृथ्वी शॉ के बारे में माइक हसी ने बड़ी बात कही है. माइक हसी का कहना है कि पृथ्वी शॉ को लेकर इतना हार्श नहीं होना चाहिए. उन्हें सपोर्ट की जरूरत है. साथ ही तकनीक में सुधार की जरूरत है. माइक हसी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'भारतीय बल्लेबाज आमतौर पर अपना अगला पैर ज्यादा बाहर नहीं निकालते, जो कई बार आपको आस्ट्रेलियाई पिचों पर करना होता है. उनका आधा पैर बाहर और आधा पैर क्रीज में होता है. भारतीय टीम में कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज जिनका स्टांस सही है. कोहली ने अपने फुटवर्क से सबको प्रभावित किया है.

Under criticism young India opener Prithvi Shaw has found some support from former Australia batsman Michael Hussey ahead of the Boxing Day Test which starts from December 26. Hussey, famously known as 'Mr Cricket' has reckoned that Indian team management should back Shaw just the way how Joe Burns was backed by the Australian management. Michael Hussey has added that the Melbourne Cricket Ground (MCG) pitch will suit Shaw's batting style a lot more.

#MikeHussey #PrithviShaw #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS