gorakhpur serial blast update news: गोरखपुर। 22 मई, 2007 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक साथ तीन सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इन सीरियल ब्लास्ट के आरोपी तारिक काजमी को अपर सत्र न्यायाधीश और विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नरेंद्र कुमार सिंह ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं, सजा के साथ ही 2.15 लाख रुपए जुर्माने की सजा भी सुनाई है। जुर्माना नहीं देने पर काजमी को 4 साल 5 महीने की सजा अलग से भुगतनी पड़ेगी।