हमीरपुर जिले में किसान यूनियन ने नए कृषि कानून के विरोध में आज से मोर्चा खोल दिया है, किसान यूनियन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में बैठकर कृषि कानून वापस लेने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही बुंदेलखंड में बढ़े हुए बिजली बिल और पराली जलाने में लिखे गए मुकदमा को वापस लेने की मांग रखी है, किसान यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं जाएंगे इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे,
यूपी के हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में किसान यूनियन ने सरकार द्वारा पास किए गए नए कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, साथ ही किसान यूनियन का कहना है कि बुंदेलखंड का किसान पहले से ही पीड़ित है नए कानून लगाने से अब किसान और भी परेशान हो जाएगा तो वही प्रदर्शन के दौरान बुंदेलखंड में किसानों को होने वाली मुख्य समस्या बिजली ,पानी और बैंकों द्वारा कर्ज वसूली व जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने पर किसानों पर लिखे गए मुकदमा वापस लेने की मांग रखी, जब तक नए कृषि कानून वापस लेने की मांग पूरी नहीं हो जाती वह धरने में बैठे रहेंगे, प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल है l