The counting of votes for the District Development Council in Jammu and Kashmir has been going on since 9 am, among the early trends, the Farooq Abdullah-led Gupkar coalition has a slight edge over the BJP. The group of regional parties, including the National Conference and the Peoples Democratic Party, are secretly ahead of the BJP in the initial trends, the initial trends are seeing a tough competition in the Gupta alliance and the BJP.
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए मतगणना सुबह 9 बजे से जारी है, शुरुआती रुझानों में फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की अगुवाई वाला गुपकर गठबंधन बीजेपी से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत क्षेत्रीय दलों का समूह गुपकर शुरुआती रुझानों में बीजेपी से आगे चल रहा है ,शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
#JammuKashmir #DDCElectionResult