कन्नौज में भाकियू लोकशक्ति ने अर्धनग्न हो भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। लोकशक्ति नेताओं का कहना है कि भैंस की तरह सोती हुई सरकार को जगाने के लिये बीन बजाई गयी है।
दिल्ली में किसानों के चल रहे प्रदर्शन पर सरकार की तरफ से कोई हल न निकलने पर कन्नौज में किसानों ने प्रदर्शन किया। कस्वा गुरसहायगंज नगर के तिराहा पार्क पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के किसानों ने अर्धनग्न होकर किसान बिल के विरोध में जमकर नारे लगाए। उसके बाद किसान नेताओं ने एक भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी भाकियू लोकशक्ति नेताओं ने किसान बिल जल्द वापस न लिए जाने पर दिल्ली में जाने की बात कही ।