जनपद मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अपने पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को लेकर नये नये शोध करते रहते है। जिसके चलते एसएसपी के निर्देशन पर पहले पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की फ़िटनिस के लिए मॉडल फ़िटनिस सेंटर (जिम ) बनाया गया था। उसके बाद पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में एक आदर्श पुलिस कैफ़े बनाया गया।जिसमे कम दामों पर पुलिस कर्मियों को पोष्टिक खाना व नाश्ता मिलता है। और अब पुलिस लाइन में आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों के लिए एक आदर्श मॉडल बैरिक बनाया गया है।जिसमे पुलिस कर्मियों के लिए टीवी, अलमारी, साफ सुथरे बिस्तर ओर नाश्ता बनाने की सुविधा भी की गई है। इस बैरिक का उद्धघाटन पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी रामबीर सिंह द्वारा आला अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया। एसएसपी अभिषेक यादव की माने तो अब जनपद के हर थाने में आदर्श बैरिक का निर्माण किया जायेगा , जिससे थके हुए पुलिसकर्मी जब शाम को अपनी ड्यूटी से बैरिक में आये तो उन्हें घर जैसी सुविधा मिल सके, जिससे वे शरीर और मानसिक रूप से फिट रह सके।