India have their task cut-out to stay alive in the Border-Gavaskar Test series after Adelaide humiliation but they will seek inspiration from their recent record in the Boxing Day Test against Australia. Boxing Day Tests have a very rich history in Australia and the sheer enormity of the MCG, more often than not, intimidates oppositions. India in Boxing Day Tests- 8 Matches, 1 win, 2 draw, 5 losse.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी है, एडिलेड में आठ विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के हौसले जहां सातवें आसमान पर हैं वहीं टीम इंडिया का मनोबल गिरा हुआ है। हालांकि मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अभी पांच दिन का समय बाकी है और ऐसे में टीम इंडिया के पास अभी खुद को संभालने और एकजुट होने का अच्छा समय है।मिलाकर भारत ने अब तक खेले गए आठ बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक जीत, पांच हार और दो ड्रॉ का सामना किया है।
#IndvsAus #BoxingDayTest #TeamIndia