Breakingnews: टोंक नगरपरिषद में न्यायालय की सेल अमीन टीम के अचानक पहुंचने से मचा हडकंप, नगर परिषद की चल संपति को कुर्क करने की कार्रवाई

Views 262

टोंक 21 दिसम्बर (नासिर खान)
टोंक नगर परिषद अमूमन आगुन्तको से भरी रहती है और यहां रोज़ कई फरियादी अपने काम काजों को लेकर आते भी है।।
लेकिन आज टोंक नगर परिषद में आज एक अजब घटनाक्रम हुआ जब यहां न्यायालय की सैल अमीन टीम कुर्की की कार्रवाई के आदेशों का वारंट लेकर नगर परिषद आयुक्त के चेम्बर में जा पहुँची चेंबर में न्यायाल की सैल अमीन की टीम के आने की खबर मिलते ही नगर परिषद में हड़कम्प मच गया ।।
दरअसल टोंक जिला मुख्यालय के नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित तालाब तेलियान के सौदर्यीकरण व प्रदूषण खत्म करने के लिए समाज सेवी ओमप्रकाश गुप्ता ने स्थाई लोक अदालत में याचिका दायर की थी।।
याचिका दायर होने के बाद टोंक नगर परिषद ने तेलियान तालाब के सौन्दर्यकरण व प्रदूषण खत्म करने को लेकर कोर्ट के आदेशों की पालना नही की।। 2012 से लेकर वर्तमान समय तक कई बार कोर्ट ने मामले को लेकर आदेश भी जारी किए लेकिन फिर भी नगर परिषद के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया ।।
जिसके चलते आदेशों की पालना नही करने पर आज डीजे कोर्ट के सेल अमीन कोर्ट से कुर्की के आदेश लेकर टोंक नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचे और नगर परिषद की चल संपति को कुर्क करने की कार्रवाई ।

शुरू की लेकिन लम्बे समय तक चली नगर परिषद के अधिकारियों और सैल अमीन की टीम की के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के बीच वार्ता चलती रही शाम 5 बजे तक जब नगर परिषद के अधिकारी कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयार हुए तो सैल अमीन टीम बिना कुर्की किए लौट गई ।
हालांकि देर शाम तक सैल अमीन टीम ने नगर परिषद में कुछ भी कुर्क नही किया.... याचिकाकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया की कई बार नगर परिषद को तेलियान तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर ज्ञापन भी दिया लेकिन नगर परिषद टोंक ने इस ओर ध्यान नही दिया।। हालांकि टोंक नगर परिषद ने तेलियान तालाब पर कुछ विकास कार्य तो करवाए है ।।
नगर परिषद सभापति को सूचना मिलते ही मौके पर नगर परिषद ओर सेल अमीन को नगर परिषद के सीज टैग देने पहुंचे।। लेकिन इससे पहले कोर्ट का नोटिस लाए हुए सेल अमीन बिना सीज किए हुए ही चले गए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS