यूपी के महोबा में केंद्र सरकार के नये कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर- महोबा बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया ।किसान विरोधी कानून का हवाला देते हुए हमीरपुर महोबा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की ।
महोबा के सांसद आवास के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी तरह का प्रदर्शन करने में अब पीछे नहीं है ।किसान आंदोलन का समर्थन कर साँसद आवास पर हमीरपुर और महोबा कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया । कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार को किसानों की आवाज नहीं सुनाई दे रही ! किसान और उनके परिवार भूख और प्यास से सड़कों पर भीषण ठंड में परेशान हो रहे हैं ! जिस बात को लेकर हम सभी सांसद आवास का घेराव करने को मजबूर हुए हैं ! महोबा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी और हमीरपुर जिला अध्यक्ष नीलम निषाद के नेतृत्व में एक सैकड़ा कोंग्रेसी सांसद आवास पहुंचे वहीँ सीओ सहित कोयटवाली पुलिस ने आवास पर सभी कोंग्रेसियों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर दी गई ! इस दौरान कोंग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सूप किसान कानून वापस लिए जाने की मांग की !