A temple has been built for Sonu Sood in Telangana’s Siddipet on December 20. People are overwhelmed by ‘selfless deed’ done by Sood during the pandemic. The temple has been constructed in Dubba Tanda village. Sonu began with his humanitarian efforts by helping thousands migrant workers to reach their native place during nationwide lockdown.
तेलंगाना के डुब्बा टांडा गांव के ग्रामीणों ने सिद्दिपेट जिला प्रशासन की मदद से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का मंदिर बनाया है। रविवार को मंदिर में सोनू सूद की मूर्ति का अनावरण किया गया। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की घड़ी में सोनू सूद ने मुश्किल में फंसे लोगों की मदद की थी। उनके इस कामों को देखते हुए तेलंगाना में ग्रामीणों ने उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है।
#SonuSood #Siddipet #Telangana