अलीगढ़ मु्स्लिम यूनिवर्सिटी और भारतीय जनता पार्टी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एएमयू के स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह में भागीदारी ने राजनीति को तेज कर दिया है. एएमयू से जुड़ा कट्टरपंथी धड़ा इसको लेकर मुखर है और हर तरीके से पीएम मोदी की भागीदारी का विरोध कर रहा है.
#PMModi #AMU #AligarhMuslimUniversity #PMModi #seculargang