Nehal Modi, brother of fugitive diamond trader Nirav Modi, has also been booked for fraud in the US. It is alleged that Nehal Modi has rigged more than Rs 19 crore through a multi-layered scheme with a large diamond company in Manhattan. The diamond wholesaler company has accused Nehal of first-degree felony theft in the Supreme Court for taking diamonds worth more than $ 2.6 million.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के ऊपर भी अमेरिका में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि नेहल मोदी के मैनहट्टन की एक बड़ी हीरा कंपनी के साथ मल्टी लेयर्ड स्कीम के जरिए 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है। हीरे की इस होलसेल कंपनी ने नेहल पर 2.6 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के हीरे लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में फर्स्ट डिग्री में बड़ी चोरी का आरोप लगाया है।
#NiravModi #NehalModiFraud #US