अब थ्री डी तकनीक से करिए रामलला के दर्शन

Patrika 2020-12-20

Views 5

अब थ्री डी तकनीक से करिए रामलला के दर्शन
#VirtualRamlalaDarshanby3d #Ramlala #RamlalaDarshan #Devotees #VirtualRamlalaDarshan #3dtechnique #Ayodhya #AyodhyaRamMandir #Lord Ram
अयोध्या. श्रद्धालु अब जी भरकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। गर्भगृह में भले ही उन्हें रामलला को नमन करने का समय कम मिले, लेकिन वर्चुअल तरीके से वह मन भरकर अपने आराध्य को निहार सकेंगे। जन्मभूमि कैम्पस में थ्री डी तकनीक की ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि दर्शन के वक्त श्रद्धालुओं को अहसास भी नहीं होगा कि वह गर्भगृह में नहीं हैं। प्रयागराज में हुए संत सम्मेलन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि गर्भगृह में एक बार में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जा सकता है। ऐसे में लोगों को गर्भगृह में रुकने का कम समय भी कम ही मिलेगा। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए थ्री डी तकनीक से इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि कैम्पस में कुछ खास जगहों पर वर्चुअल तरीके से माथा टेकने पर श्रद्धालुओं को सीधे गर्भगृह में मौजूद होने का एहसास होगा। कोरोना कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी टला नहीं है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों का मानना है कि थ्री डी तकनीक का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है। इससे सामाजिक दूरी का नियम का पालन हो सकेगा वहीं, श्रद्धालु भी रामलला के दर्शन करेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS