लखीमपुर खीरी:- जहां एक और हमारे इस सूबे के मुखिया गांव को शहरीकरण का रूप देने के लिए लगे हुए हैं और इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर अभी कोई भी कार्य नहीं किया गया है चाहे वह संबंधित मार्ग ही क्यों ना हो, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं । कुछ ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के निघासन पलिया रोड से कुठिया ग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का है ।जो मार्ग काफी जर्जर अवस्था में है और यही नहीं वहां एक पुलिया का भी निर्माण किया गया था जो पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बता दे इस जर्जर मार्ग को पार करने के बाद एक प्राइमरी विद्यालय भी है जहां मासूम बच्चों को भी वहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।