पिता ने बेटी के प्रेमी के लिए दी 50 हजार की सुपारी, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
#Pita ne di #Beti ke premi ke liye #Supari
बेटी के प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए डॉक्टर पिता ने भाड़े के शूटरों को 50 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दे दी । हत्या में शामिल भाड़े के दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कोडा कार बरामद कर लिया है । हत्याकांड की साजिश रचने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाली प्रेमिका ,उसकी मां और नौकर की तलाश कर रही है । पुलिस के अनुसार शहर शास्त्रीनगर के रहने डॉ प्रदीप कुमार की बेटी किरण ( बदला हुआ नाम) से पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी हिमांशु सिंह का प्रेम संबंध था किरण के पिता डॉ प्रदीप कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो बेटी के प्रेमी हिमांशु कुमार को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली और इसके लिए उन्होंने शहर के ही रहने वाले वाहिद को 50 हजार रुपए में सुपारी दे दी । योजना के अनुसार बीते 3 दिसम्बर को जब हिमांशु अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था ,तभी वाहिद ने लोहे की रॉड से मारकर हत्या का कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कोडा कार की डिग्गी में डालकर बाराबंकी जिले के लोनी कटरा ले जाकर फेंक दिया । जिसे बाराबंकी पुलिस ने बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराया था । घटना के संबंध में सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि लड़की के पिता डॉ प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है वाहिद शातिर अपराधी है ।इसके पहले भी वह जेल जा चुका है । हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।