The number of people infected with the corona virus on Saturday has crossed 10 million. At the same time, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has said that people need not panic, as the recovery rate in the country is 95 percent. He also said that indigenous vaccine has been prepared in the country, we will have the capacity to vaccinate 300 million people.
देश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश में रिकवरी रेट 95 फीसदी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है, हमारे पास 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता होगी।
#Coronavirus #DRHarshvardhan