महंगाई का असर किचन पर न पड़े हो ही नहीं सकता। घरेलू एलपीजी गैस सलिंडर पर महंगाई की मार पड़ी है। 16 दिसंबर को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। 644 रुपये में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम वाला सिलिंडर 694 रुपये का हो चुका है। पर अगर आप चाहें तो इसमें करीब 20 रुपये की छूट पा सकते हैं। यह कोई नया आदेश नहीं बल्कि पुराना नियम है जिससे ज्यादातर उपभोक्ता अनजान हैं। ये ऐसा नियम है जो आपके पैसे बचाएगा।
#Refunddelivericharge #LPGCylinder #Gascylinder
एलपीजी सिलिंडर लेने के दो तरीके हैं। पहला ये कि आप इसे बुक करें और सीधे होम डिलिवरी करा लें। दूसरा ऑप्शन बुकिंग के बाद एजेंसी से जाकर खुद गैस लेने का है। ज्यादातर लोग होम डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं। इसी विकल्प में छुपी है आपकी बचत। अगर आप बुकिंग कराने के बाद होम डिलिवरी के बजाय गैस एजेंसी से गोडउन से जाकर सिलिंडर लेने का ऑप्शन चुनें तो आप एजेंसी से करीब 20 रुपये (19 रुपये 50 पैसे) वापस ले सकते हैं।
दरअसल सिलिंडर की बुकिंग के समय ही आपसे डिलिवरी चार्ज भी ले लिया जाता है। पर अगर आप होम डिलिवरी का विकल्प नहीं चुनते और गैस एजेंसी के गोदाम से खुद जाकर सिलिंडर लेते हैं तो नियमतः एजेंसी को आपको डिलिवरी चार्ज वापस करना होता है। नियम के मुताबिक एजेंसी आपको ये पैसे लौटाने से मना नहीं कर सकती। आप गैस चाहे जिस कंपनी से भी लें, डिलिवरी चार्ज सब जगह एक ही होता है। पहले यह राशि 15 रुपये थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 19 रुपये 50 पैसे कर दिया गया है।
#Gas #Deliverycharge #Lucknow
अगर कोई गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ता द्वारा गोदाम से खुद जाकर सिलिंडर लेने के बावजूद उसे डिलिवरी चार्ज लौटाने से मना करता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायत करना बेहद आसान है। टोल फ्री नंबर 18002333555 पर काॅल करके इसकी जानकारी देनी होती है इसके बाद एजेंसी पर कार्रवाई भी हो सकती है। यानि नियम के प्रति जागरूक रहकर बचत की जा सकती है।