मामला सराफा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने छोटा सराफा स्थित खियालाल काॅम्प्लेक्स में स्थित सोने के आभूषण बनाने वाले दो कारखानों पर धावा बोला। चोर ने चैनल गेट पर लगा ताला तोड़ा, फिर शटर उचाकर कारखानों में प्रवेश किया। चोर दोनों कारखानों से सवा किलो सोने के आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गए।