Ind vs Aus, 1st Test Match Highlights: Australia goes 1-0 up in Test Series | वनइंडिया हिंदी

Views 40

Australia opener Joe Burns hit a Test fifty and added 70 run opening stand with Matthew Wade to ensure the hosts seal a 8-wicket win over India in Adelaide and take 1-0 lead on Saturday. Earlier, India registered their lowest-ever Test total 36 as Pat Cummins and Josh Hazlewood swung the momentum in favour of Australia.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जो कि डे-नाइट मैच था। शनिवार 19 दिसंबर को मैच के तीसरे दिन ही मुकाबले का नतीजा निकल गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।भारत ने दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 36 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए सिर्फ 90 रन का लक्ष्य था, क्योंकि भारत के पास पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त थी। ऐसे में 90 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीत लिया।

#IndvsAus #1stTest #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS