अंतर्राज्यीय लूटेरे गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
#loot gang #police #lootere #pardafash
बलरामपुर की पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन लग्जरी गाड़ियां, दो तमंचा और कारतूस तथा 72100 रुपये भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दो गुजरात के वलसाड के रहने वाले हैं। ये तीनों ही अभियुक्त गुजरात में रहकर 5 वर्षों से लूट और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे।