Mayank Agarwal on Saturday scored his 1000th run in Test cricket and became the fastest Indian opener to reach the mark. He reach the figure in 19 innings, and also became the third-fastest overall among Indians to cross the four-figure mark in Test cricket.
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की पोल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही खुल गई। हालांकि एक समय ऐसा लगा कि मैच भारत की पकड़ है, लेकिन दूसरी पारी में उनकी इतनी खराब बल्लेबाजी रही कि विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
#MayankAgarwal #INDVsAUSTestMatch #SunilGavaskar