वहीं फीस मुद्दे पर हाईकोर्ट ने भी सुनाया फैसला
राज्य सरकार की सिफारिशों के अनुसार निजी स्कूल ले सकेंगे फीस
स्कूल फीस मुद्दे सहित विभिन्न 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा संयुक्त अभिभावक संघ का धरना आज स्थगित हो गया। शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे अभिभावकों ने आज मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिले आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट ने भी स्कूल फीस मुद्दे को लेकर अपना निर्णय सुनाया और कहा कि निजी स्कूल 28 अक्टूबर की राज्य सरकार की सिफारिशों के अनुसार फीस ले सकेंगे। हाईकोर्ट के सीजे इंद्रजीत माहन्ती की खंडपीठ ने यह अहम फैसला सुनाया है। संयुक्त अभिभावक संघ ने इस फैसले के विरूद्ध अब सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया है। अब हाई कोर्ट के फैसले से अंसतुष्ट संयुक्त अभिभावक संघ ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करने का निर्णय लिया है। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले में कई ऐसी बातें हैं जिसे लेकर संघ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है।