The veteran leader Shubhendu Adhikari, who recently left TMC, has been provided with Z-category security by the Union Home Ministry. According to the order of the Home Ministry, after discussion with the central security agencies, Shubhendu will get Z category security in West Bengal which will cover the security cover of CRPF. They will also get a bulletproof vehicle. Shubhendu Adhikari will get CRPF protection of Y + category on going out of West Bengal.
हाल ही में टीएमसी छोड़ने वाले वाले दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद शुभेंदु को पश्चिम बंगाल में Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी जिसमें सीआरपीएफ की सिक्योरिटी कवर होगी। साथ ही उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। पश्चिम बंगाल से बाहर जाने पर सुवेंदु अधिकारी को Y+ कैटेगरी की CRPF सुरक्षा मिलेगी।
#TMC #SuvenduAdhikari #ZSecurity