कोविड वैक्सीनेशन: सबका एक ही सवाल- मेरा नंबर कब आएगा

Patrika 2020-12-18

Views 1

कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ चुकी है। कुछ देशों में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है। भारत में भी इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। यूपी में पहले चरण में करीब 4 करोड़ 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है। इसके लिए में 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने का इंतजाम किया जा चुका है। 22 जिलों में 1300 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन करने वालों को ट्रेनिंग दी चुकी है। किन लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगेगी इसकी सूची बन रही है।
#Corona #Vaccine #COVID-19

इस बीच हर कोई यही पूछ रहा है कि वैक्सीन लगाने का मेरा नंबर कब आएगा। तो मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ को टीका लगेगा। दूसरे चरण में नगर निगम, फौज, पुलिस कर्मियों का टीकाकरण होगा तो वहीं तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

वैक्सीन को लेकर क्या इंतेजाम किए गए हैं जरा यह भी जान लीजिए-

-यूपी में 2.03 लाख लीटर वैक्सीन रखने का इंतजाम हो रहा है

-अब तक 1 लाख 23 हजार लीटर वैक्सीन रखने की हो चुकी व्यवस्था

-डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स, वैक्सीन कैरियर आ चुके हैं

-ईवीएम की तरह होगी कोविड वैक्सीन की सुरक्षा

-कोल्ड चेन प्वाइंट पर पुलिस की लगायी जाएगी ड्यूटी

-सीसीटीवी कैमरे से होगी पूरे परिसर की निगरानी

-यूपी के 22 जिलों में होंगे 1300 कोल्ड चेन प्वाइंट

-एमबीबीएस, बीडीएस, स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग,एएनएम,जीएनएम, फार्मासिस्ट होंगे वैक्सीनेटर्स

-नर्सिंग छात्र-छात्राएं, इंटर्न, मेडिकल छात्र-छात्राएं और इंटर्न भी जुड़ेगे टीकाकरण कार्यक्रम से

-सेवानिवृत्त डॉक्टरों और कोल्ड चेन प्वाइंट प्वाइंट पर मैनपावर व पावर बैकअप होगा-दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत से होगा वैक्सीनेशन का काम शुरू
#Coronavaccine #Coronavirusvaccine #doctor #Lucknow

आपको बता दें कि पहले चरण की ट्रेनिंग पूरी हो गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक जिले में कोल्ड चेन प्वांइट तैयार किए गए हैं। अभी तक सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में पांच लाख स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा अपलोड किया गया है। प्रदेश स्तर पर ट्रेनर्स को टीकाकरण की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS