Assembly elections are due in West Bengal next year, but before that, there is a growing conflict between the Mamata Banerjee government and the central government over the matter of the defaults in the security of BJP national president JP Nadda. The Mamta government has refused to send the DGP and Chief Secretary of Bengal to Delhi.
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. ममता सरकार ने बंगाल के DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया है.
#WestBengal #MamataBanerjee #ModiGovernment