As the farmers’ protest on the outskirts of Delhi completes three weeks, 10 senior economists have written a letter to Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, demanding the repeal of the Modi government’s three contentious farm laws.In the letter, accessed by ThePrint, the economists say the laws need to be repealed as they are not in the interests of small and marginal farmers, and list out five reasons why.
केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. सरकार सभी से बातचीत के जरिए समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रही है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.दी प्रिंट की खबर के मुताबिक देश के 10 जाने माने वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की है.देखिए वीडियो
#FarmersProtest #Econimists #PMModi