रात में हुआ एनकाउंटर सुबह पुलिस के साथ फोटो खिंचवाता दिखा 25000 इनामी बदमाश

Patrika 2020-12-17

Views 4

रात में हुआ एनकाउंटर सुबह पुलिस के साथ फोटो खिंचवाता दिखा 25000 इनामी बदमाश
raatme police ne #inami badmash ka kiya #Encounter
खबर चंदौली से है अपने क्रियाकलापों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली चंदौली पुलिस एक बार फिर अपने उतावले पन के कारण सुर्खियों में आ गई है । जिले के बलुआ पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार उसके पैर में गोली लगी है लेकिन रात में मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश बलुआ थाने में पुलिस कर्मियों के साथ सुबह अपने पैरों पर खड़े होकर फोटो खींचाता दिखा और बैठकर वीडियो बनाते दिखा । यह फोटो और वीडियो खुद बलुआ पुलिस ने जारी किया है । हैरानी की बात है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी और खुलासे के दौरान असलहाऔर कारतूस तो था लेकिन बदमाश के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी गई । ये समझ के परे था कि बदमाश घायल रात में हुआ या प्रेस कॉंफ्रेंश के पहले । दरअसल पुलिस की कहानी के अनुसार बलुआ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश बलुआ के रास्ते कहीं जाने की फिराक में है । सूचना पर बलुआ पुलिस भगवानपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS