अगर आप नोएडा या गाजियाबाद से दिल्ली जा रहे हैं और वाहन पर हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट भी नहीं है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि नए नियम के तहत आपका 5500 रुपए का चालान काटा जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट को लेकर दिल्ली में जगह-जगह चेकिंग हो रही है और वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। ऐसे में नोएडा-गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों के लोगों को दिल्ली जाना काफी महंगा पड़ सकता है। इसलिए पहले अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाएं और उसके बाद ही उसे लेकर दिल्ली में एंट्री करें तो बेहतर होगा।
#Highsecuritynumberplate #Oldvehicles #Numberplate
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। 15 दिसंबर से दिल्ली में लागू हुए इस नियम के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर 5500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। फिलहाल यह कार्रवाई दिल्ली में रजिस्टर्ड चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ ही की जा रही है। ऐसे में दिल्ली से सटे यूपी के नाेएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ के लोगों को चालान कटने का डर सताने लगा है, क्योंकि यहां के लोगों के पास बड़ी संख्या में दिल्ली नंबर के वाहन हैं।
इन वाहनों को छूट
अगर आप अपने वाहन के साथ दिल्ली जा रहे हैं और आपका वाहन उत्तर प्रदेश में पंजीकृत है तो आपको कतई भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली में आने वाले अन्य राज्यों में पंजीकृत वाहनों को फिलहाल छूट दी जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली में पंजीकृत उन वाहनों का भी चालान नहीं किया जा रहा है, जिन्हाेंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है। ऐसे लोगों को आवेदन स्लिप दिखाने पर छोड़ा जा रहा है।
इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ एके पांडे ने बताया कि नए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने के बाद ही रजिस्ट्रेशन होता है। पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए शोरूम पर जाकर इसे लगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के लगभग 60 प्रतिशत वाहन शोरूम पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सुविधा मिल रही है।
#ARTO #HSRP #Highsecurity
ऐसे लगवाएं हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट
हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आपको अपनी कंपनी के नजदीकी शोरूम पर जाना होगा। जहां आप हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।