बिजली कर्मचारी पर प्रधान के बेटे ने तानी पिस्टल

Patrika 2020-12-17

Views 3

बिजली कर्मचारी पर प्रधान के बेटे ने तानी पिस्टल
#bijli vibhag #karamchari #pradhan ke bete ne #tani pistle
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर अंजान शहीद के ग्रामसभा में प्रधान और उसके बेटे की दबंगई सामने आयी है। यहां बिजली का बकाया वसूलने पहुंची विद्युत विभाग टीम ने कनेक्शन काटने की कोशिश की तो प्रधान के बेटेे ने पिस्टल तान दी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विद्युत उपखंड जीयनपुर के अधिकारी अखिलेश यादव व अवर अभियंता आकाश गुप्त के नेतृत्व में विद्युतकर्मी बुधवार की दोपहर चेकिग व वसूली के लिए दाऊदपुर अंजान शहीद के ग्राम सभा में बड़े बकायेदारों के यहां पहुंचे थे। जेई का आरोप है कि ग्राम प्रधान संजय राम के बड़े भाई अंगद राम के नाम से बिजली का कनेक्शन हैं। उनके यहां विभाग का 1 लाख 48 हजार 412 रुपये बकाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS