Union Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar has once again attacked Congress leader Rahul Gandhi. He accused Rahul that in the last one or one and a half years, he must have attended 2 of the 14 meetings of the Parliamentary Standing Committee on Defense. He said that Rahul Gandhi himself is absent in the meetings and then he protests by dismissing the meeting, blaming the government and all the process.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक या डेढ़ साल में उन्होंने रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की 14 बैठकों में 2 बैठक में भाग लिया होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं और फिर वह सरकार और सभी प्रक्रिया को दोष देते हुए बैठक से बाहर निकल कर विरोध करते हैं।
#PrakashJavadekar #RahulGandhi #oneindiahindi