The Supreme Court on Thursday suggested that the central government put the implementation of the new farm laws on hold, adding that it will enable negotiations with farmers. However, the Centre argued that if the enactment is put on hold, the farmers will not come forward for negotiations.Watch video,
किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई अब टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसानों का पक्ष जाने बिना कोई निर्णय नहीं लेंगे. ऐसे में अभी सरकार और किसानों के बीच कमेटी बनाने पर कोई निर्णय नहीं हुआ. हालांकि, सुनवाई के दौरान अदालत ने कुछ सख्त टिप्पणी की जिसमें प्रदर्शन को किसानों को हक बताया, लेकिन ये भी कहा कि इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. देखिए वीडियो
#FarmersProtest #SupremeCourt #FarmLaw