घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई फिर बढ़ोत्तरी

Patrika 2020-12-17

Views 11

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई फिर बढ़ोत्तरी
#LPGsubsidy #lpgprice #lpgpricehike #LPGratehike #domesticLPG #Gascylinderrate #gascylinderratesinUP #lucknownews #Indane gas #IndanegasNews #indianoil
यूपी में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। लखनऊ में आज के भाव की बात करें तो 14.2 कि.ग्र का सिलेंडर 732 रुपए में बिक रहा है। दिसंबर माह में दो बार गैस सिलेंडर के रेट में बढ़त्तरी हुई है। दिसंबर माह की शुरुआत में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 14.2 कि.ग्रा के सिलेंडर की कीमत 682 रुपए हुई, वहीं सोमवार को एक बार फिर गैस एजेंसियों ने 50 रुपए का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 732 रुपए कर दी। बीते माह नवंबर में यह बिना सब्सिडी का सिलेंडर 632 रुपए में बिक रहा था। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। अब एक साथ एलपीजी के रेट में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी के उपभोक्ता परेशान हैं। ऊपर से सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी बीते कई महीनों से बंद चल रही है, जिससे लोगों के दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS