22 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में आज एक नया मोड़ आ सकता है. किसान नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खापों की महापंचायत बुलाई है. तकरीबन डेढ़ सौ गांव से यहां पर अलग-अलग खाप के नेता पहुंचने वाले हैं. तीन हफ्ते से ज्यादा किसान आंदोलन चल रहा है और यहां पर गांव से पहुंचकर लोग इस आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाटों का गढ़ माना जाता है और यहां पर सैकड़ों गांव ऐसे हैं जहां पर खाप पंचायत चलती है. इस महापंचायत में बालियान खाप के 84 गांव, देश खाप के 84, गठवाला खाप के गठवाला खाप के 52 गांव, बत्तीसा खाप के 32 गांव, अहलावत खाप के 11 गांव और चौगामा खाप के 4 गांव के नेता शामिल होंगे.
#Farmersprotest2020 #Khappanchayat #Nareshtiket