लखीमपुर खीरी:-नीमगांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान मिली है। पुलिस ने सेहरुआ चौराहे से रायपुर घुंसी निवासी मतीन, सोमीन व पिपरा निवासी बाबू को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि मतीन व सोमीन के पास से एक एक तमंचा व दो दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। इन सब पर गौकशी के मामले में दर्ज हैं।