The agitation of farmers against agricultural laws has completed 21 days. There have been several rounds of talk with the government but no solution has been found. But now the Supreme Court has taken the initiative to make a compromise between the government and farmers on this issue, for which a committee will be formed. Also, the court issued notice to the Center, Punjab, Haryana and they have to reply by Thursday. And big news of the day.
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को 21 दिन पूरे हो गए है. सरकार के साथ कई दौर की बात भी हुई है लेकिन कोई हल नहीं निकला है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच समझौता कराने की पहल की है जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. साथ ही कोर्ट ने केंद्र, पंजाब, हरियाणा को नोटिस जारी किया और उन्हें गुरुवार तक जवाब देना है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi