आज 17वें दिन भी जारी रहा अभिभावकों का धरना
शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हैं अभिावक
शहीद स्मारक की लगा रहे 11 हजार परिक्रमा
शहीदों की कुर्बानी को किया याद
निजी स्कूलों की ओर से ली जा रही फीस सहित शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जाने की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अभिभावकों का धरना आज बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। आज संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने सुबह से ही शहीद स्मारक पर जुटना शुरू कर दिया और विजय दिवस पर शहीदों की कुर्बानी को याद किया। अभिभावकों ने प्रज्वलित मशाल के साथ शहीद स्मारक की 11000 परिक्रमा लगाने की शुरुआत की। सुबह तकरीबन 8 बजे से पहले उन्होंने शहीदों की स्मृति में शहीद स्माकर पर उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी इसके बाद परिक्रमा की शुरुआत की। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन का कहना था कि आज दिन भर शहीद स्मारक की परिक्रमा कर अभिभावक शहीदों को तो नमन करेंगे ही साथ ही अपने संघर्ष की लड़ाई को भी आगे बढ़ाएंगे।